नशे में धुत आधा दर्जन व्यक्तियों ने देर रात एक व्यक्ति के घर पर किया जमकर पथराव, एक घायल

नशे में धुत आधा दर्जन व्यक्तियों ने देर रात एक व्यक्ति के घर पर किया जमकर पथराव, एक घायल
  •  विवाद के दौरान मौजूद पुलिस बल व मौहल्लेवासी

देवबंद [24CN]: नशे में धुत आधा दर्जन व्यक्तियों ने देर रात एक व्यक्ति के घर पर जमकर पथराव किया जिससे मोहल्ले में अफरा-तफरी फैल गई। पत्थर लगने के कारण एक व्यक्ति घायल हो गया । सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत कराया। पीड़ित ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

नगर के मोहल्ला सराय मालियान निवासी ओमपाल सिंह सैनी पुत्र रामचंद्र ने बताया कि वह रात साढ़े दस बजे अपने घर से सामान लेने के लिए जा रहा था। रास्ते में सराय काहरान निवासी तीन युवको ने जो नशे में धुत थे उसके साथ गाली गलौज व मारपीट की। ओमपाल सिंह का आरोप है कि वह डर कर अपने घर भाग गया । आरोप है उक्त तीनों युवक अपने ही परिवार के तीन अन्य व्यक्तियों को लेकर कुछ देर बाद उसके घर आ गए और पथराव करने लगे। जिसमें पत्थर लगने से वह घायल हो गया, ओमपाल ने बताया कि शोर सुनकर मोहल्ले के कुछ लोग मौके पर आ गए जिन्होंने उसकी जान बचाई। ओमपाल सिंह सैनी ने सभी आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

उधर, पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी गई है जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।