गुरुनानक जी ने मानवता को दिया शांति व एकता का संदेश
- देवबंद में गुरुनानक देव जी के चित्र पर पुष्पाजंलि करती प्रधानाचार्य
देवबंद: विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में शनिवार को गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। बच्चों से महापुरुषों के बताए मार्ग का अनुसरण करने का आह््वान किया गया।
दून वैली स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने गुरु नानक के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। बच्चों ने शबद कीर्तन, गीत व कविताएं प्रस्तुत की। प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने कहा कि खालसा पंथ के संस्थापक गुरु नानक जी ने मानवता को शांति, प्रेम, एकता व समानता का मार्ग दिखाया। संचालन कक्षा 11 की आराध्या ने किया।
उपप्रधानाचार्या अंजलि आनंद, ब्रांच हैड तनुज कपिल मौजूद रहे। उधर, आरके पब्लिक स्कूल में गुरु नानक जयंती, संविधान दिवस और तुलसी विवाह धूमधाम से मनाया गया। शिक्षिका प्रीति मित्तल ने गुरु नानक जी के बारे में बच्चों को बताया। कक्षा पांच की छात्रा आराध्या पाठक ने झांसी की रानी, यथार्थ ने लाला लाजपत राय, रणविजय ने अटल बिहारी वाजपेयी और प्रियांशु लांबा ने बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की झांकी प्रस्तुत की। विद्यालय के चेयरमैन राजेश चैहान, डा. कुलदीप राणा व उप प्रधानाचार्य मोनिका कपूर मौजूद रहे।