तोमर शूटिंग एकेडमी के शूटरों का गुर्जर विकास मंच ने किया सम्मान
- 43वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाले तोमर शूटिंग स्पोट्र्स एकेडमी के शूटरों का गुर्जर विकास मंच द्वारा सम्मानित किए जाने पर एकेडमी प्रबंधन ने हर्ष जताया है।
देवबंद [24CN] : मंगलवार को एकेडमी पर सम्मानित हुए खिलाडिय़ों का स्वागत करते हुए प्रबंधक आकाश तोमर ने कहा कि गुर्जर विकास मंच द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में शूटर देवराज, युवराज, नितिन पंवार, वर्धन चौधरी , रितिक पंवार और आर्यन चैधरी का अभिनंदन किए जाना एकेडमी के लिए गौरव की बात है।
बताया कि उक्त खिलाडिय़ों ने 43वीं यूपी स्टेट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर मेडल जीते थे। आशा जताई कि अब एकेडमी के खिलाड़ी राजस्थान के जयपुर में होने वाली १५ दिवसीय शूटिंग चैंपियनशिप में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेडल जीतेंगे और देवबंद का नाम रोशन करेंगे।
