गुर्जर समाज ने धूमधाम से मनाई सम्राट मिहिर भोज की जयंती, निकाली शोभायात्रा

- सहारनपुर में सुनहटी खड़खड़ी में सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर शोभायात्रा निकालते ग्रामीण।
सहारनपुर [24CN]। गुर्जर समाज द्वारा गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की जयंती शोभायात्रा निकालकर धूमधाम के साथ मनाई गई तथा सम्राट मिहिर भोज के आदर्शों का अनुसरण करने का संकल्प लिया गया।
बलियाखेड़ी विकास खंड के गांव सुनहटी खड़खड़ी में वरिष्ठ समाज सेवी सोनू चैधरी व जिला पंचायत सदस्य जोधसिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ सपा प्रदेश सचिव चै. रूद्रसैन, पूर्व विधायक मनोज चैधरी व भाजपा नेता वीरेंद्र गुर्जर ने प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सपा प्रदेश सचिव चै. रूद्रसैन ने कहा कि गुर्जर समाज का इतिहास गौरवशाली है। हमें अपने इतिहास व महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज के उत्थान की दिशा में सकारात्मक प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने गुर्जर समाज से अपने बच्चों खासकर लड़कियों को उच्च शिक्षा दिलाने का आह्वान किया। पूर्व विधायक मनोज चैधरी, भाजपा नेता वीरेंद्र गुर्जर व गोविंद भाटी ने कहा कि सम्राट मिहिर भोज ने अपने शासनकाल में सर्वसमाज के हितों की रक्षा करने का काम किया। उन्होंने कहा कि चाहे देश की आजादी का आंदोलन हो अथवा राष्ट्र का कोई मामला रहा हो, उसमें गुर्जर समाज के योगदान को नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने समाज के युवाआंे से समाज हित में एक झंडे के नीचे एकजुट होने का आह्वान किया ताकि गुर्जर समाज एक इतिहास कायम कर सके।
इस दौरान प्रवीण बांदूखेड़ी, जिला पंचायत जोधसिंह प्रधान, अनिल चैधरी, सोनू चैधरी, जयकरण चैधरी, लोकेश गुर्जर, अमित चैधरी, नितिन, संजीव चैधरी, परीक्षित चैधरी, निर्भय फौजी सहित भारी संख्या में गुर्जर समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
