धूमधाम से मनाई गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की जयंती

धूमधाम से मनाई गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की जयंती
  • सहारनपुर में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करते अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के पदाधिकारी।

सहारनपुर। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में 16वां अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर एवं गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली गुर्जर समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया। दिल्ली रोड स्थित गुर्जर भवन में आयोजित कार्यक्रम में शुभारम्भ गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महासभा के प्रदेशध्यक्ष राहुल गुर्जर ने कहा कि गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज गुर्जर प्रतिहार वंश के सबसे प्रतापी राजा थे जिन्होंने 49 वर्षों तक शासन किया। उन्होंने कहा कि वैसे तो गुर्जर प्रतिहरों का शासन काल 300 वर्षों तक रहा। उन्होंने कहा कि जब तक गुर्जर प्रतिहारों का शासन रहा, तब तक कोई भी विदेशी आक्रांता भारत में घुस नहीं पाया। उस समय उनकी 36 लाख की सेना थी। गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज ने देश में अनेक मंदिरों का निर्माण कराया था जिसमें आज भी बहुत सारे मंदिर मौजूद हैं।

जिला कृषि अधिकारी कपिल मावी ने कहा कि हमें सम्राट मिहिर भोज के जीवन से से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज चौधरी और महानगर अध्यक्ष अजय खटाना ने कहा कि सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश  घोषित होना चाहिए। मंडल अध्यक्ष नवीन चैधरी व जिला अध्यक्ष नीरज गुर्जर खतौली ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वाली गुर्जर समाज की अनेक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज चौधरी, राष्ट्रीय महामंत्री शनिदेव चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष राहुल गुर्जर, मंडल अध्यक्ष नवीन चौधरी, जिलाध्यक्ष नीरज गुर्जर खतौली, महानगर अध्यक्ष अजय खटाना, पूर्व प्रमुख नक्षत्र पाल, बिट्टू नंबरदार, परीक्षित वर्मा, जिला उपाध्यक्ष संजय खटाना, उज्जवल माजरा, सुभाष मुकुंदपुर, जिला महामंत्री विकास पवार, जिला उपाध्यक्ष अगम नवादा, जिला सचिव विशाल रावल, संगठन मंत्री राकेश कुमार ,संदीप चेयरमैन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अक्षय चौधरी, तहसील अध्यक्ष सक्षम चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष रामपुर डा. सोनू, विनीत जनधेड़ा, अनुज आलहनपुर, विक्की राठी, सौरभ पंचकुआ, प्रशांत चौधरी काजीपुरा, बिट्टू घसौती, हरीश चेयरमैन सहित भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्णसिंह प्रमुख और संचालन शनिदेव चैधरी ने किया।