गुजरात सरकार ‘लव जिहाद’ के खिलाफ जल्द लागू करेगी सख्त कानून, चुनावी रैली में बोले सीएम रूपाणी
अहमदाबाद । गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का कहना है कि वह राज्य में जल्द ही ‘लव जिहाद’ (Love Jihad) के खिलाफ सख्त कानून को लागू करेंगे। वड़ोदरा में रविवार को आगामी निकाय चुनाव के लिए एक रैली (Rally)को संबोधित करते हुए रूपाणी ने कहा, ‘‘लव जिहाद के खिलाफ हम जल्द ही विधानसभा में कानून लाने जा रहे हैं, भाजपा सरकार आने वाले दिनों में लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून लाएगी।’’
रूपाणी ने कहा कि उनकी सरकार ने आम लोगों के हितों की रक्षा के लिए ‘गुंडा’ (असामाजिक) तत्वों और भूमि माफियाओं के खिलाफ 10 और 14 साल तक के कारावास के प्रावधानों के साथ सख्त कानून बनाए हैं। पिछले विधानसभा सत्रों में, हमारी सरकार कड़े कानूनों के साथ आई थी। हमने आम आदमियों की सुरक्षा के लिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ एक अधिनियम बनाया है। इस अधिनियम के अंतर्गत 10 साल की कड़ी सजा का प्रावधान है।
भाजपा शासित उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में इस कानून को लागू किया जा चुका है। रविवार को भोपाल में ‘वैलेंटाइन डे’के विरोध में कुछ संगठनों ने शहर के एक हुक्का लाउंज और एक रेस्तरां में तोड़फोड़ की गई। इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल मध्य विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक रह चुके सुरेन्द्रनाथ सिंह समेत 17 लोगों को हिरासत में लिया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार हुक्का लाउंज में तोड़फोड़ करने वाले लोगों ने भगवा गमछा पहना हुआ था और ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रहे थे।
रैली के दौरान मंच पर बेहोश हुए सीएम रूपाणी
रविवार को वड़ोदरा में एक रैली को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समय मंच पर अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद ले जाया गया और अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बेहोश होने पर सीएम रूपाणी (64) को तुरंत ही मंच पर प्राथमिक उपचार दिया गया, उसके बाद में वह स्वयं ही मंच की सीढ़ियों से उतरते हुए दिखे।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर में वड़ोदरा से अहमदाबाद ले जाया गया और यहां के यू एन मेहता अस्पताल में चेकअप के लिए भर्ती करवाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन पर रूपाणी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। पीएम मोदी ने रूपाणी से नियमित जांच कराने और आराम करने करने की सलाह दी।