शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज विभाग द्वारा प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए दिशा-निर्देश कार्यक्रम का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज विभाग द्वारा प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए दिशा-निर्देश कार्यक्रम का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 06-09-2022 को स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज विभाग द्वारा प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए दिशा-निर्देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर, प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल, प्रो.(डॉ.) प्रीतम सिंह पँवार, असिस्टेंट प्रोफेसर गौरव त्यागी ने मां सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर स्कूलऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज विभाग के डीन एंड हेड  प्रो.(डॉ.) प्रीतम सिंह पँवार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का स्वागत कर अपने विचार व्यक्त किये एवं छात्र-छात्राओं को विभागीय जानकारी एवं शुभकामनायें दी।

कार्यक्रम में संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर एवं प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं को शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए उनके भावी जीवन के प्रति अनेक शुभकामनाये दी।

 

इस अवसर पर विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर शक्ति सिंह ने विभाग सम्बंधित जानकारी देते हुए छात्रों को भारतीय सविधान एवं इससे जुड़े तथ्यों की जानकारी से छात्रों को अवगत कराया। तत्पश्चात विभाग में कोऑर्डिनेटर असिस्टेंट प्रोफेसर गौरव त्यागी ने छात्रों को पाठ्यक्रम, एल.एम.एस, एवं शिक्षण शुल्क, छात्रवृत्ति सम्बंधित जानकारी से छात्रों को अवगत कराया। असिस्टेंट प्रोफेसर प्रशांत पँवार ने लॉ से जुड़े सम्बंधित अन्य तथ्य जैसे: मूट कोर्ट, ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सम्बन्धी आदि पर छात्रों का ज्ञान वर्धन किया।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों एवं सभी छात्र-छात्राओं व् उनके अभिभावकों को अनेक शुभकामनाये दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को आश्वस्त किया कि शोभित विश्वविद्यालय गंगोह शिक्षा का वह स्थान है, जहां प्रत्येक छात्र अपने सपनों को पूरा करता है।

कार्यक्रम के अंत में असिस्टेंट प्रोफेसर रविकांत दीक्षित ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में उस्मान उल्ल्हा खान, आदित्य तोमर, एवं अन्य शिक्षकगण उयस्थित रहे।


विडियों समाचार