निगरानी समिति की बैठक में दिए दिशा-निर्देश

निगरानी समिति की बैठक में दिए दिशा-निर्देश
  • सहारनपुर में सैक्टर 47 की निगरानी समिति की बैठक का दृश्य।

सहारनपुर [24CN]। नगर निगम के सैक्टर 47 की निगरानी समिति की बैठक में बढ़ती कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान किया गया। नगर निगम के सैक्टर 47 के पार्षद अभिषेक अरोड़ा टिंकू के आवास पर आयोजित निगरानी समिति की बैठक में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए समिति के सदस्यों से बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी कंट्रोल रूम व पार्षद को देने के निर्देश दिए गए।

बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. कुणाल जैन ने बताया कि यह महामारी पहले से भी बढक़र आ रही है। इसके लिए हमें वार्ड स्तर पर कोविड-19 की गाइडलाइन का ध्यान रखने की आवश्यकता है। नगर निगम के चीफ अमित तोमर ने निगरानी समिति के सदस्यों को उनके कार्यों की जानकारी दी। बैठक में सिविल डिफेंस के संजय गोयल, आंगनवाड़ी कार्यकत्री पूनम रानी, दर्शना, आयशा, नगर निगम के कर विभाग के कर संग्रहक सुनील गुप्ता, प्रवेश कुमार, सफाई नायक सुनील कुमार, सफाई निरीक्षक एन. एल. कुशवाह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।