शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंसेज विभाग द्वारा प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए दिशानिर्देश कार्यक्रम का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंसेज विभाग द्वारा प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए दिशानिर्देश कार्यक्रम का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 03-09-2022 को स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंसेज विभाग द्वारा प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए दिशा-निर्देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डीन रिसर्च प्रो.(डॉ.) राजीव दत्ता एवं उपस्थित सभी शिक्षकगण ने मां सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर डीन रिसर्च प्रो.(डॉ.) राजीव दत्ता ने अपने विचार व्यक्त किये एवं छात्र-छात्राओं को विभाग एवं पाठ्यक्रम से सम्बंधित जानकारी व् दिशा-निर्देश दिए तथा सभी नवागंतुक छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. गरिमा ने स्कॉप ऑफ़ लाइफ साइंसेज सम्बंधित सभी जानकारी को विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने स्वयं ऍप (फ्री ऑनलाइन एजुकेशन इंस्टूमेंट्स, शिक्षित भारत – उन्नत भारत) एवं नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी से सम्बंधित जानकारी पर भी प्रकाश डाला इसी के साथ लाइफ साइंसेज अपॉर्चुनिटी के बारे में भी बताया। उन्होंने फार्मेसी रिसर्च, फार्मेसीटिकल केमिस्ट्री एंड फार्मेसी प्रैक्टिस मेडिकल साइंस, आयुर्वेदा, योगा एंड नेचुरोपैथी, यूनानी, की भी जानकारी से छात्रों को अवगत कराया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय में यूटीडीसी इंचार्ज असिस्टेंट प्रोफेसर शोएब हुसैन ने सभी छात्र छात्राओं को ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सम्बन्धी जानकारी दी। नोडल ऑफिसर असिस्टेंट प्रोफेसर विनोद राठी ने सभी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं इससे जुड़े हुए सभी दिशानिर्देशों को विस्तारपूर्वक समझाया। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रिषभ चित्रांशी ने विभागीय क्लब, ई.आर.पी और इसके प्रयोग की छात्रों को जानकारी दी। शिक्षिका मोनिका सैनी एवं मानसी सैनी ने नवागंतुक छात्रों को शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के वाईस-चांसलर सर्, रजिस्ट्रार सर्, डीन एवं विभागीय शिक्षकों से परिचित कराया।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों एवं सभी छात्र-छात्राओं व् उनके अभिभावकों को अनेक शुभकामनाये दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के अंत में असिस्टेंट प्रोफेसर सरिता शर्मा ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं संस्था के केयरटेकर सूफी जहीर अख्तर जी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंसेज विभाग के अन्य सेमेस्टर के छात्र ईरम, अमनदीप, अंजलि, गीता, भारती, उवेश, आयुष, मोहित आदि का विशेष सहयोग रहा।


विडियों समाचार