शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह में कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर द्वारा अस्थमा बीमारी पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह में दिनाँक 22-02-2024 को कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर द्वारा अस्थमा बीमारी से संबंधित विषय पर एक गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमे आमंत्रित मुख्य वक्ता के रूप में मैक्स अस्पताल, देहरादून के डॉक्टर वैभव चचरा जी (एम.डी. पल्मोनरी मेडिसिन) उपस्थित रहे। इस गेस्ट लेक्चर में सभी छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. नमित वशिष्ठ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के प्राचार्य डॉक्टर विकास कुमार शर्मा ने डॉ वैभव चचरा का स्वागत कर किया तथा आयोजित गेस्ट लेक्चर के विषय पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर डॉक्टर वैभव चचरा जी ने सभी मेडिकल छात्र एवं छात्राओं को सम्बोधित करते हुए व्याख्यान के विषय “अस्थमा रोग” को समझाते हुए महत्वपूर्ण जानकारी सभी के बीच साझा की, जिसमे उन्होंने बताया कि दमा के कारण अज्ञात हैं, लेकिन दमा होने की संभावना कई जीन, पर्यावरणीय परिस्थितियों, और पोषण के बीच की जटिल सहभागिता के परिणामस्वरूप होती है। इसको पर्यावरणीय स्थितियों जैसे घरेलू एलर्जिन (जैसे धूल के कीटों, झिंगूरों, और पालतू पशुओं की रूसी) और दूसरे पर्यावरणीय एलर्जेंस का संबंध बड़े बच्चों और वयस्कों में दमा के विकास के साथ जोड़ा भी गया है। इस अवसर पर डॉ. सतीश जैमिनी द्वारा अस्थमा के आयुर्वेदिक उपचार पर भी प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने आयोजकों एवं सभी छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर डॉ एस. के.पाठक, डॉ. ए पी सिंह, डॉ. तृप्ति आचार्य, डॉ. विनोद स्वामी, डॉ. शशिधर कुमार, डॉ. कृष्णानंद, डॉ. परमेश्वरन, डॉ. कुलतार सिंह, डॉ. श्रीजीत, डॉ. मीनाक्षी चौधरी, डॉ. कुशाग्र गोयल, डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. आयशा गोयल, डॉ. राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।