GST विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने की आत्महत्या, 14वीं मंजिल से लगाई छलांग

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह ने सोमवार को 14वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि 59 वर्षीय संजय सिंह ने अचानक अपने सोसाइटी के फ्लोर से कूदकर जान दे दी. ये मामला थाना सेक्टर 113 इलाके के सेक्टर 75 में मौजूद अपेक्स एंटीना सोसाइटी में हुआ. बताया जा रहा है कि संजय सिंह कैंसर से पीड़ित थे. इसके बाद से वे लंबे समय से डिप्रेशन के शिकार थे. पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे हैं. एक बेटा गुरुग्राम में नौकरी करता है. वहीं दूसरा बेटा ग्रेटर नोएडा की एक यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा है. नोएडा पुलिस ने मीडिया सेल ने जानकारी दी कि सोमवार सुबह करीब 11:00 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सेक्टर 75 स्थित अपेक्स एंटीना सोसाइटी की 14वीं मंजिल से एक शख्स ने कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके पर पहुंचकर पता चला कि मृतक 59 वर्षीय संजय सिंह हैं. वे सोसाइटी 2004 ए टावर में निवास कर रहे थे.