सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई चाहती है शिंदे सरकार
अगस्त, 1967 में कमीशन ने अपनी रिपोर्ट दाखिल की थी. इसमें उसने सुझाव दिया था कि 264 गांव और बेलगाम महाराष्ट्र में रहने चाहिए और 247 गांव कर्नाटक में रहने चाहिए. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इसी हफ्ते 19 सदस्यीय कमेटी की उच्च स्तरीय बैठक की थी. इसमें सभी दलों के प्रतिनिधि शामिल थे. इस बैठक का मकसद था कि सुप्रीम कोर्ट से मामले की जल्द सुनवाई की अपील पर रणनीति तय हो. राज्य सरकार ने महाराष्ट्र और कर्नाटक सीमा विवाद के दौरान होने वाली हिंसा में मरने वाले लोगों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष, पेंशन, हेल्थ इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं देने का ऐलान किया था.