ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी @ 4.0 का जिलास्तर समेत सभी विधानसभाओं में होगा आयोजन
मा0 जनप्रतिनिधयों, उद्यमियों एवं निवेशकों द्वारा किया जाएगा प्रतिभाग
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का किया जाएगा सजीव प्रसारण
सहारनपुर, दिनांक 16 फरवरी, 2024 (सू0वि0)। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के सफल आयोजन के उपरान्त ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी @ 4.0 के आयोजन के अवसर पर जिलास्तर पर कराये जाने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में बताया कि 19 फरवरी, 2024 को आयोजित होने वाले ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी @ 4.0 कार्यक्रम का जनपद की प्रत्येक विधानसभा में सजीव प्रसारण किया जाएगा।
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि 19 फरवरी को जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में निवेश कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मा० सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि, उद्यमियों सहित आमजन द्वारा सहभागिता की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्थित तहसील, ब्लॉक मुख्यालय अथवा अन्य उचित स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा।