ग्रेटर नोएडा हत्याकांड: विपिन ने जलाकर नहीं मारा, क्या कंचन झूठ बोल रही? क्या है निक्की मर्डर केस का सच

ग्रेटर नोएडा हत्याकांड: विपिन ने जलाकर नहीं मारा, क्या कंचन झूठ बोल रही? क्या है निक्की मर्डर केस का सच

क्या निक्की ने आत्महत्या की या उसके पति विपिन ने उसको जलाकर मार डाला, इस केस में अब ये एक बड़ा सवाल सामने आया है। इस हत्याकांड को लेकर कुछ तथ्य सामने आए हैं, जिसपर पुलिस जांच कर रही है। पर अभी कुछ साफ साफ कह नहीं रही। सबसे पहले एफआईआर की कॉपी देखिए, जिसमें शिकायतकर्ता कंचन ने बयान दिया कि 21 अगस्त की सुबह लगभग 05.30 बजे उसकी बहन निक्की की विपिन ने ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर लाइटर से आग लगा दी, जिससे जिंदा निक्की की जलकर मौत हो गई।

अब ये सीसीटीवी देखिए सिरसा गांव की

 

इस सीसीटीवी में लगभग 5 बजकर 40 मिनट पर विपिन 21 अगस्त को घर के बाहर दुकान पर बच्चे के साथ खड़ा है। वो अचानक शोर सुनकर घर की तरफ भागता है फिर गाड़ी बैक करके गली में ले जाता है जहां से वो अस्पताल जाते है। टाइमिंग देखिए कंचन कहती है 05.30 बजे मारा, सीसीटीवी में विपिन 05.40 पर बाहर है और अंदर भाग रहा है।

इन सवालों पर निक्की के माता पिता अब बात नहीं कर रहे है कह रहे हैं वो कूदकर बाहर आया था। कंचन भी गायब है परिवार का कहना है उसका बीपी लो हो गया है। मारपीट का जो वीडियो सामने आया है  वो फरवरी का है उसमे कंचन ने एडिट करके आग का वीडियो लगाया है। सच्चाई क्या है इसका खुलासा होना अभी बाकी है।

एक और वीडियो फरवरी का 

इसमे बाद में कंचन ने एडिट करके आगे आग वाला पार्ट जोड़ा है। फरवरी में मारपीट हुई थी जिसमे विपिन को चोट लगी थी और दोनों के बीच मारपीट हुई थी। बाद में विपिन की मां भी उसको मार रही है। इसमें ही आग वाला वीडियो ऐड किया गया है। इसको लेकर विपिन के पड़ोसी दावा कर रहे है कि जब आग लगी घर मे विपिन नहीं था वो बाहर दुकान के बाहर खड़ा था साथ में बच्चे भी थे। आवाज सुनकर वो गाड़ी लेकर अंदर गली में भागा था।

पड़ोसियों का कहना है कि लड़की ने सुसाइड किया है, घर पर बस बड़ी बहन थी, वो बच्चा जो कह रहा है मम्मी को मारा वो भी बाहर था विपिन के साथ। उसका जेठ टोल पर काम करता है वो वहां था, ससुर भी बाहर था। ऐसी बाइट्स विपिन के घर के पड़ोसियों की बाइट राहुल ने भेजी है।

Jamia Tibbia