शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में प्रतिबद्धता सप्ताह के अंतर्गत अतिथि व्याख्यान एवं जागरूकता रैली का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में प्रतिबद्धता सप्ताह के अंतर्गत अतिथि व्याख्यान एवं जागरूकता रैली का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में प्रतिबद्धता सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। 17 सितम्बर से 25 सितम्बर तक चलने वाले इस प्रतिबद्धता सप्ताह कार्यक्रम की श्रृंखला में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग, स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज विभाग एवं स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एंड एनवायरमेंटल साइंसेज विभाग द्वारा क्रमशः अतिथि व्याख्यान एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम की श्रृंखला में स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग द्वारा “उद्यमिता का महत्व – आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम” विषय पर एक अत्यंत ज्ञानवर्धक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया, सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में एसजीआरआर विश्वविद्यालय, देहरादून से प्रो.(डॉ.) पूजा जैन उपस्थित रही। अपने संबोधन में डॉ. जैन ने भारत में आत्मनिर्भरता, नवाचार और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में उद्यमिता की महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने उद्यमशीलता संबंधी सोच की बारीकियों पर प्रकाश डाला, महत्वाकांक्षी उद्यमियों के सामने आने वाले अवसरों और चुनौतियों पर चर्चा की, और इस बात पर ज़ोर दिया कि उद्यमिता आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने में उत्प्रेरक की भूमिका कैसे निभाती है। वही स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज विभाग एवं स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एंड एनवायरमेंटल साइंसेज विभाग द्वारा शोभित विश्वविद्यालय गंगोह कैंपस से गांव जंधेड़ा के लिए एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमे गांव जंधेड़ा के प्राइमरी स्कूल में सफाई अभियान एवं वहां के छात्रों को ज्ञानवर्द्धक जानकारी से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने प्रतिबद्धता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कहा कि “एक कदम आत्मनिर्भरता की ओर” का अर्थ है स्वदेशी उत्पादों का उपयोग, स्थानीय उद्योगों का समर्थन और नए स्टार्टअप को प्रोत्साहित करना। यह न केवल आर्थिक विकास को गति देता है, बल्कि राष्ट्रीय गर्व और स्वाभिमान को भी मजबूत करता है। हर नागरिक का छोटा प्रयास इस महान उद्देश्य में बड़ा योगदान दे सकता है, साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न विषयों पर रैली के आयोजन से जनता में जागरूकता बढ़ती है।

इस अवसर पर स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सोमप्रभ दुबे, स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उस्मान खान एवं स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एंड एनवायरमेंटल साइंसेज विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शिवानी ने प्रतिबद्धता सप्ताह के इस कार्यक्रम हेतु कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं सभी शिक्षकगण का धन्यवाद प्रकट किया।

कार्यक्रम में डॉ. अभिमन्यु उपाध्याय, डॉ. विकास पँवार, डॉ. महेन्द्रू गौतम, हर्ष पँवार, अर्जुन सिंह, राजन पँवार, आदेश कुमार, राहुल, सचिन शर्मा, स्वाति राजौरा, पारुल त्यागी आदि शिक्षकगण का सहयोग रहा।