बजरी से भरे ट्रक ने बाइक सवार दंपती को कुचला, मौत

बजरी से भरे ट्रक ने बाइक सवार दंपती को कुचला, मौत
  • ट्रक के सामने पडी बाईक हादसे में बालिका गंभीर रुप से घायल, साखन नहर पर हुआ हादासा

देवबंद,[24CN] :  सहारनपुर मुजफ्फरनगर हाईवे पर बजरी से भरे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। जबकि उनकी १२ वर्षीय बेटी गंभीर रुप से घायल हो गई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

उत्तराखंड थाना लक्सर के भरुनी गांव निवासी बिट्टू (३७) मंगलवार को पत्नी संजो (३२) व बेटी निधि (१२) को बाइक पर लेकर थानाक्षेत्र के अंबोली गांव स्थित रिश्तेदारी में आ रहा था जब वह नागल जाने के लिए साखन नहर की तरफ घूमा तो पीछे से आए बजरी से भरे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसके चलते दंपती की ट्रक के पहिये के नीचे कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि निधि सड़क पर दूर जाकर गिरने के चलते गंभीर रुप से घायल होग। इस दौरान चालक ट्रक छोडकर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपती को पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि निधि को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से नाजुक हालत के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि बाइक सवार के गलत साइड में आने के चलते हादसा हुआ है। मृतक दंपती के परिजनों को घटना की बाबत जानकारी दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


विडियों समाचार