कम्पनी बाग में आयोजित किया जाएगा भव्य सहारनपुर खादी महोत्सव
- 22 नवम्बर तक विभिन्न जनपदों एवं प्रदेशों की इकाईयां लगाएंगी प्रदर्शनी
- जनपदवासी प्रदर्शनी के माध्यम से खरीद सकते है स्वदेशी उत्कृष्ट उत्पाद
सहारनपुर, दिनांक 07 नवम्बर, 2024 (सू0वि0)। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 22 नवम्बर तक कम्पनी बाग में भव्य सहारनपुर खादी महोत्सव, 2024-25 का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने बताया कि प्रदर्शनी में जर्मन हैंगर पर 85 ऑक्टोनार्म स्टॉल का निर्माण किया गया है जिसमें प्रदेश के जनपद- सहारनपुर, आगरा, कानपुर, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, हापुड, वाराणसी, बागपत, चन्दौली, प्रयागराज, मैनपुरी, इटावा, सीतापुर, कन्नौज, मुरादाबाद, गाजियाबाद, मथुरा, हाथरस, बुलन्दशहर आदि से खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा पंजीकृत इकाईयों, हस्तशिल्प विभाग के कारीगर व स्वयं सहायता समूह के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पंजाब, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखण्ड की इकाईयाँ भी प्रतिभाग करेंगी।
प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देश्य इकाईयों द्वारा उत्पादित स्वदेशी उत्कृष्ट उत्पादांे का प्रदर्शन व बिक्री का कार्य कराया जाना है। प्रदर्शनी अवधि में सांस्कृतिक कार्यक्रम सायं 6.00 बजे से 8.00 बजे तक एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर अन्य विभागो के सेमीनार एवं कार्यक्रम प्रातः 11.00 बजे से 2.00 बजे तक आयोजित किये जाएंगे।