shobhit University Gangoh
 

सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जनमंच में होगा भव्य कार्यक्रम

सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जनमंच में होगा भव्य कार्यक्रम
  • वर्षों से जो न हो पाया 4 साल में कर दिखाया, थीम पर आयोजित होंगे कार्यक्रम

सहारनपुर [24CN]  जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 04 वर्ष पूर्ण होने पर थीम ‘‘वर्षों से जो न हो पाया 4 वर्ष में कर दिखाया’’ पर आधारित जनमंच में 19 मार्च को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा और कृषि अनुसंधान विभाग एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही होंगे। प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित किये गये कीर्तिमानों के संबंध में किये जा रहे प्रभावी प्रयासों के बारे में आम जन को अवगत कराने के उद्देश्य से कार्यों के संचालन एवं समन्वय के लिए मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रणय सिंह को जनपद का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। गांधी पार्क में 19 मार्च को लाभार्थी और कल्याणपरक योजनाओं के प्रदर्शनी/स्टाल भी लगाये जायेंगे। साथ ही कार्यक्रम में लाभार्थीपरक योजना के चयनित अभ्यार्थियों को प्रमाण पत्र, टूल किट तथा गोल्डन कार्ड आदि का वितरण भी किया जायेंगा।

श्री अखिलेश सिंह ने आज इस आशय के आदेश जारी किये। उन्होने कहा कि 19 मार्च 2021 को जनमंच सभागार में विकास पुस्तिका के विमोचन के समय जनपद के प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायकगण, महापौर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी।

उन्होने कहा कि कार्यक्रम में विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को धनराशि एवं उपकरण वितरित किए जायेंगे। उन्होने कहा कि गांधी पार्क स्थल पर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रदर्शन हेत स्वतः रोजगार, कृषि विभाग, गन्ना विभाग, उद्यान विभाग, उद्योग विभाग, दिव्यांगजन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आजीविका मिशन, मत्स्य विभाग, आदि  से संबंधित प्रदर्शनी एवं स्टाॅल लगायी जायेगी।

उन्होने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन हेतु जनमंच में बैठने की व्यवस्था, अतिथियों के स्वागत की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था, सजीव प्रसार की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था सहित अन्य समस्त व्यवस्था संबंधित विभागों द्वारा सुनिश्चित की जाए।

मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रणय सिंह ने कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वयं कार्यक्रम में उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने पर 19 से 24 मार्च तक विकास खण्ड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में किसी प्रकार की लापरवाही न होने पायें। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों के चयन में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। कार्यक्रम के आयोजन के नोडल अधिकारी अपने-अपने कार्यक्रम का सम्पूर्ण विवरण अपने पास सुरक्षित रखने के साथ-साथ जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को भेजेंगे।

Jamia Tibbia