वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में निकाली भव्य प्रभातफेरी

वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में निकाली भव्य प्रभातफेरी
  • सहारनपुर में बालाजी धाम की प्रभातफेरी में भजन कीर्तन करते श्रद्धालु।

सहारनपुर। सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम के 15वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में श्रद्धालुओं द्वारा भव्प्य प्रभातफेरी निकाली गई। बेहट रोड स्थित सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम के वार्षिकोत्सव के अंतर्गत प्रथम दिन की प्रभातफेरी बालाजी धाम के संस्थापक अतुल जोशी महाराज के निवास से बालाजी महाराज के विग्रह सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके शुभारम्भ किया गया।

इसके बाद प्रभातफेरी हिम्मतनगर, मिल व्यू कालोनी, राज विहार, न्यू राज विहार, ब्रह्मपुरी होते हुए न्यू कपिल विहार में कमल प्रकाश शर्मा के निवास पर विश्राम हुआ। मार्ग में दीपक सहगल, हुकम सिंह, अशोक शर्मा, अमित सैनी, शीला विजन, अनिल सैनी, अभिषेक शर्मा व चंद्रप्रकाश शर्मा ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बालाजी महाराज के रथ के साथ-साथ श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते चल रहे थे। फूल सजा दो राहों में, आया बाबा का डोला, डोला-डोला बाबा का डोला। यह उत्सव है बजरंग बाबा का, लाल लंगोटे वाले का आदि भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। प्रभातफेरी में नवीन वालिया, बबलू, धर्मपाल, सुरेश निझावन, अयोध्या प्रसाद, रजनी वालिया, मोना जैन, ममता विश्वास, अनुराधा शर्मा, मनोज वालिया, मनीष जायसवाल समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।


विडियों समाचार