भगवान श्री परशुराम जी के अवतरण दिवस पर निकाली भव्य कलश यात्रा

भगवान श्री परशुराम जी के अवतरण दिवस पर निकाली भव्य कलश यात्रा
  • सहारनपुर में कलश यात्रा निकालते श्रद्धालु।

सहारनपुर। भगवान श्री परशुराम जी के अवतरण दिवस पर भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई जिसका जगह-जगह स्वागत किया। गौरव विहार स्थित संकटमोचन श्री बाला जी धाम के तत्वावधान में भगवान परशुराम के अवतरण दिवस के अवसर पर सौभाग्यवती श्रद्धालु महिलाओं ने मंगल कलश यात्रा निकाली।

मंगल कलश यात्रा आवास विकास स्थित श्री हरि मंदिर से आरम्भ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई गौरव विहार स्थित श्री बालाजी धाम पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया और भगवान परशुराम के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया गया। संकटमोचन श्री बाला जी धाम के संस्थापक अनिल सैनी के नेतृत्व में सभी दिव्य संतों का भव्य स्वागत व मंगलाचरण वैदिक मन्त्रों के किया गया।

इस अवसर पर सहजानंद जी महाराज, महामण्डलेश्वर नाथ सम्प्रदाय जोगेन्द्र नाथ, प्रभु पी परिवार अधिष्ठाता अभिषेक कृष्णात्रे, जगदम्बा कुटुम्ब अधिष्ठाता प्रगीत कौशिक, आचार्य अमित भारद्वाज, कमलनयन वेदपाठी, आचार्य धमेन्द्र दीक्षित, भाजपा प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा समेत अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे