विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का भव्य शुभारंभ

विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का भव्य शुभारंभ
सहारनपुर में जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते मंडलायुक्त।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जनपदमें जुलाई माह (1 से 31 जुलाई तक) चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान (11 से 31 जुलाई 2025) का भव्य शुभारंभ आज हौसला ट्रेनिंग सेंटर, जिला महिला चिकित्सालय, सहारनपुर में किया गया। अभियान का शुभारंभ मंडलायुक्त  अटल कुमार राय (आईएएस) ने शपथ ग्रहण कराकर एवं जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर मंडलायुक्त ने संबंधित सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्य करें तथा हाई रिस्क क्षेत्रों में रोस्टर बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर अभियान की प्रभावी निगरानी के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संचालित इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं, जिसके चलते पूर्वांचल में जेई/एईएस जैसे घातक रोगों में भारी कमी दर्ज की गई है। सहारनपुर जनपद में मलेरिया का उन्मूलन हो चुका है तथा डेंगू व चिकनगुनिया के मामलों में भी उल्लेखनीय गिरावट आई है। उन्होंने तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की भी सराहना की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण कुमार ने बताया कि दस्तक अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार, आईएलआई, क्षय रोग, कुपोषण एवं मच्छरजन्य स्थलों की सूची तैयार कर ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करेंगी, जिससे निरोधात्मक और उपचारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। सभी ब्लॉकों एवं ग्राम पंचायतों में अभियान की शुरुआत संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई। नगर निगम द्वारा नियमित नालियों की सफाई, एंटी-लार्वा स्प्रे और फॉगिंग की कार्रवाई की जाएगी।
जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती शिवांका गौड़ ने बताया कि आशा कार्यकर्ता समुदाय को जागरूक कर सफाई, जल निकासी, झाडिय़ां हटाने और शौचालय सफाई पर विशेष बल देंगी। डब्ल्यूएचओ व डीएमसी द्वारा अभियान की निगरानी की जाएगी।
इस अवसर पर डा. एस. सुमन (सीएमएस), डा. इंद्रा सिंह (सीएमएस महिला), डा. कपिल देव (एसीएमओ), डा. अर्जेन्द्र मलिक (डिप्टी सीएमओ), डा. प्रवीण (नगर स्वास्थ्य अधिकारी), डा. सर्वेश कुमार (डीटीओ), श्रीमती अंजू (बीबीडी कंसल्टेंट), गौरव बर्मा, श्रीमती संगीता भारती, श्रीमती शिवानी (एमआई) सहित अन्य चिकित्सक, विभागीय अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।