विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये हड़पे
पीडित ने कोतवाली में दी तहरीर लगाई न्याय की गुहार
देवबंद: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर हरियाणा के एक व्यक्ति ने ग्रामीण से पांच लाख रुपये हड़प लिए। पीडित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
भायला खुर्द गांव निवासी रमेश कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व हरियाणा निवासी एक परिचित व्यक्ति उसके घर आया। इस दौरान उसने उसे बताया कि वह विदेश में नौकरी लगवाता है। रमेश के मुताबिक उसने बेटे गौरव को नौकरी दिलाने की बात कही। जिस पर उक्त व्यक्ति ने उसे यकीन दिलाया कि उसे मोटी तनख्वाह मिलेगी। भरोसा करते हुए उसने उक्त व्यक्ति को पांच लाख रुपये दे दिए। आरोप है कि उसने बेटे को सिंगापुर भेज दिया। लेकिन वहां उसे कोई काम नहीं मिला। जिसके चलते उसने पैसे भेजकर उसे वापस बुलाया। आरोप है कि अब उक्त व्यक्ति पैसे वापस करने से मना कर रहा है। रमेश ने पुलिस ने कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।