रिर्जव ई0वी0एम0 व वीवीपैट रखे जाने वाले वाहनों में होगा जीपीएस – अपर जिलाधिकारी
सहारनपुर [24CN]। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)/प्रभारी अधिकारी वाहन व्यवस्था श्री रजनीश कुमार मिश्र ने समस्त रिटर्निंग आफिसर को निर्देश दिए कि सामान्य विधानसभा निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, निर्विघ्न, सकुशल एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशा के क्रम में जिन-जिन वाहनों में रिजर्व ई0वी0एम0/वी0वी0पैट मशीनें रखी जाएंगी उन वाहनों की जीपीएस ट्रेकिंग होगी तथा उन वाहनों का विवरण राजनैतिक पार्टियों, चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों एवं माननीय प्रेक्षक को दिया जायेगा।
श्री रजनीश कुमार मिश्र ने कहा कि सभी जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट के पास रिजर्व ई0वी0एम0/वी0वी0पैट मशीनें रहती है इसलिए सभी रिटर्निंग आफिसर अपनी विधानसभा में तैनात जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट के वाहनों का विवरण राजनैतिक पार्टियों, चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों एवं माननीय प्रेक्षक के संज्ञान में लाना सुनिश्चित करें।
