सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में शिथिलता न बरती जाए
- विभाग जनपद की रैंकिंग को सर्वाेच्च स्तर पर लाने का प्रयास करें
सहारनपुर [24CN]। जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों का मूल्यांकन एवं अनुश्रवण के संबंध में विकासभवन सभागार में पूर्वान्ह 11ः30 बजे मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गयी। जनपद में चल रही सभी विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गयी। इसके अन्तर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, निराश्रित गोवंश को संरक्षित करना, मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण की स्थिति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, पेंशन योजनाएं, गन्ना मूल्य भुगतान, शिकायतों का निस्तारण आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी। उन्होने निर्देश दिए कि विभागों द्वारा किये गये कार्यों को समय पर पोर्टल पर अपलोड किया जाए जिससे जनपद की प्रदेश स्तर पर रैंकिंग को उच्च श्रेणी प्रदान हो सके।
इसके अतिरिक्त माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रारम्भ किया गया स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण करते हुए सभी मूलभूत सुविधाओं का होना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि स्कूलों, कार्यालयों के साथ ही जनपद में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अधिकारी क्षय रोग से ग्रसित बच्चों को गोद लें एवं अपनी देख-रेख में उनको सुविधाएं एवं पोष्टिक आहार उपलब्ध करावाएं ताकि क्षय रोग का पूर्ण रूप से लक्ष्य के अनुरूप उन्मूलन किया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अंत्योदय कार्ड धारकों का गोल्डन कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि अभियान चलाकर अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त कर पात्रों को योजना का लाभ दिलाया जाए। उन्होने कहा कि पेंशन से संबंधित कोई भी पत्रावली अकारण लम्बित न रहे। उन्होने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं से आच्छादित निर्माण कार्यों में विलम्ब करने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि पंचायत भवनों के निर्माण में तेजी लाते हुए शीघ्रता से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि सभी प्राथमिक विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बच्चों को नजदीकी परिषदीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिए कि जनपद में स्थापित निराश्रित गोआश्रय स्थलों में समय रहते भूसे और चारे की व्यवस्था कर ली जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र किसानों को योजना का लाभ दिलाने में लापरवाही न की जाए। जनपद में चिन्हित कुपोषित बच्चों के परिवार को दुधारू गोवंश दिया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, परियोजना निदेशक श्री देवेन्द्र प्रताप, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री अमित कुमार तथा अन्य संबंधित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
