हिंदू शरणार्थियों की नागरिकता को आवेदन प्रक्रिया शुरू करना सरकार का सराहनीय कदम: विकास त्यागी

हिंदू शरणार्थियों की नागरिकता को आवेदन प्रक्रिया शुरू करना सरकार का सराहनीय कदम: विकास त्यागी

देवबंद [24CN] : बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने अफगानिस्तानए पाकिस्तान व बांग्लादेश से भारत आकर रह रहे हिंदूए बौद्धए सिख व जैन धर्म के शरणार्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू किए जाने को केंद्र सरकार का स्वागत योग्य कदम बताते हुए प्रशंसा की है।

शनिवार को जारी बयान में बजरंग दल नेता विकास त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में गैर मुस्लिमों को प्रताडित किया जाता रहा है। भारत सरकार ने ऐसे प्रताडित लोगों को अपना समझा और अब उन्हें नागरिकता देने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में प्रताडित हिंदूए सिख, बौध व जैन आदि धर्मों के लोगों को राहत मिलेगी। ऐसे लोग अब यहां की नागरिकता लेकर भारत में आराम से रह सकेंगे।

विकास त्यागी ने यह भी कहा कि पूर्व में नागरिकता कानून के विरोध में विपक्षी पार्टियों ने देशभर के अंदर दंगे कराए। लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता देने को लेकर प्रक्रिया शुरू किए जाना विपक्षियों के मुंह पर करारा तमाचा है।


विडियों समाचार