नई दिल्ली ।  देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण खराब हालात को देखते हुए सरकार ने शनिवार को अहम फैसला लिया। अब व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए गिफ्ट के तौर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का आयात करा सकते हैं। दरअसल, सरकार ने  विदेश व्यापार नीति 2015-2020 (Foreign Trade Policy, 2015-2020) में संशोधन किया है ताकि महामारी से परेशान जनता को राहत दी जा सके। वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी गई।

31 जुलाई तक है अनुमति

इस आयात के लिए 31 जुलाई तक की अनुमति दी गई है। सरकार की ओर से तीन महीने के लिए पोस्ट, कूरियर या ई-कॉमर्स पोर्टल्स के जरिए व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को गिफ्ट आइटम के तौर पर आयात की अनुमति दी गई है। उल्लेखनीय है कि हाल में ही सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीन और मेडिकल ऑक्सीजन समेत तमाम उपकरणों के आयात पर कस्टम ड्यूटी भी माफ कर दिया था।

ये है  ‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर’ से फायदे 

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का विशेष तौर पर घरों में आइसोलेट मरीजों के लिए और ऑक्सीजन की किल्लत झेल रहे अस्पतालों में इस्तेमाल किया जा सकता है। आसपास की हवा से ऑक्सीजन को जमा करने वाला यह उपकरण अलग-अलग क्षमता वाला होता है। पोर्टेबल कंसंट्रेटर एक मिनट में एक या दो लीटर ऑक्सीजन, बड़े कंसंट्रेटर 5 या 10 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन सप्लाई की क्षमता रखते हैं।

बुरी तरह प्रभावित है भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था 

भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था इस महामारी के कारण बुरी तरह प्रभावित है । देश में एक तरफ कोरोना मामलों की बढ़ोतरी तेजी से हो रही तो दूसरी तरफ न तो अस्पतालों में बेड है और न ही ऑक्सीजन व दवाएं। आज तो इस घातक कोरोना वायरस की चपेट में आकर 4 लाख से अधिक नए संक्रमितों का मामला सामने आया है। इसके बाद अब तक देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा  1,91,64,969 हो गया है।