वैष्णो देवी लैंडस्लाइड में मारे गए यूपी के निवासियों के परिजनों को सरकार देगी 4 लाख रुपये, सीएम योगी का ऐलान

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली राज्य सरकार ने जम्मू और कश्मीर में लैंडस्लाइड में जान गंवाने वाले राज्य के निवासियों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही सरकार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हादसे में मारे गए लोगों के पार्थिव शरीर जम्मू और कश्मीर से यूपी लाने का इंतजाम किया जाए. यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी.
यूपी के मुख्यमंत्री के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी यात्रा के दौरान हुई प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के सभी मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मृतकों के पार्थिव शरीर उनके घर भेजने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं.
मेरठ, बागपत और मुजफ्फरनगर पर टूटा दुःखों का पहाड़
बता दें जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर के निकट हुए भूस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों में राज्य के मुजफ्फरनगर, मेरठ और बागपत जिले के लोग हैं. समाचार लिखे जाने तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार मेरठ, मुजफ्फरनगर और बागपत के 1-1 निवासी इस हादसे में मारे गए हैं. वहीं 4 से ज्यादा घायल हैं.
मृतकों में मुजफ्फरनगर निवासी कार्तिक, मेरठ निवासी नीरा, बागपत निवासी चांदनी शामिल हैं. नीरा और चांदनी, सगी बहनें हैं. हादसे में मुजफ्फरनगर,मेरठ और बागपत के चार-चार लोगों के घायल होने की सूचना है.
मुजफ्फरनगर में कार्तिक के चाचा बाबूराम के मुताबिक इस घटना में कार्तिक के पिता मिंटू कश्यप समेत परिवार के अन्य पांच लोग घायल हुए हैं. वहीं नीरा और चांदनी के परिजनों के दोनों के पति, नीरा का बेटा और चांदनी की सास घायल हैं. जम्मू और कश्मीर में ही उनका इलाज चल रहा है.
