किसान आयोग का शीघ्र गठन करे सरकार: डा. राजेश गौतम

किसान आयोग का शीघ्र गठन करे सरकार: डा. राजेश गौतम
  • सहारनपुर में भाकियू अम्बावत के राष्ट्रीय सचिव का स्वागत करते किसान।

सहारनपुर। भाकियू (अम्बावत) के राष्ट्रीय सचिव डा.राजेश गौतम ने कहा कि किसानों को न्याय दिलाने के लिए सरकार स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू कर केन्द्र सरकार किसान आयोग का भी गठन करे ताकि किसानों को न्याय और उनकी फसल का वाजिब मूल्य मिल सके।

राजेश गौतम आज यहां बेहट के ग्राम नानौली में आयोजित किसान पंचायत को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने देश व प्रदेश की सरकार पर आरोप लगाया कि सरकारें किसान विरोधी कार्य कर रही है, जिस कारण देश का अन्नदाता किसान आज भूखमरी की कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने मांग की कि सरकारें किसान हित में उचित निर्णय लें ताकि देश का अन्नदाता किसान आर्थिक तंगी से न जूझे। उन्होने कहा कि भारत में सभी फसलों पर एम.एस.पी. लागू करे, वृद्धा विकलांग, विधवा पेंशन दोगुनी की जाये, किसान सम्मान निधि को भी दोगुना किया जाये। साथ ही गन्ना मूल्य 500 रूपये प्रति क्विंटल किये जाने की मांग की। इस अवसर पर चै.ईश्वर पाल गुज्जर को जिला प्रभारी मनोनीत किया।

किसान पंचायत में मुख्य रूप से पवन कुमार शर्मा प्रदेश सचिव, कंवर पाल प्रधान युवा जिलाध्यक्ष, शरण दास प्रधान, शोभाराम प्रधान, कपिल शर्मा, इन्तजार अहमद, रविन्द्र शर्मा, बलराज सैनी, जय कुमार, मैनपाल, चै.सुरेन्द्र चेयरमैन, चै.अमर सिंह प्रधान, चै.राजेश प्रधान कांसेपुर, चै.प्रीतम सिंह असगरपुर, चै. तामिम शहजाद जाटोवाला, चै. जनक प्रधान बरथा, चै. महीपाल, चै. विजयपाल, प्रगतिशील किसान चै. सुरेन्द्र कुमार, डा. मेघराज सिंह, अनिल एड. आदि सैकड़ों व्यक्ति शामिल रहे। किसान पंचायत की अध्यक्षता चै. जनक सिंह व संचालन पूर्व डायरेक्टर चै. कर्मसिंह ने किया।

Jamia Tibbia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *