यति नरसिंहानंद के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे सरकार: दारुल उलूम

यति नरसिंहानंद के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे सरकार: दारुल उलूम
देवबंद दारूउलूूम
दारुल उलूम के मोहतमिम अबुल कासिम और जमीयत अध्यक्ष अरशद मदनी ने गुस्ताख रसूल की कड़ी निंदा की
देवबंद। विश्व प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी व जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद द्वारा मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
शनिवार को जारी बयान में मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने कहा कि यति नरसिंहानंद ने मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करके न सिर्फ मुसलमानों की भावनाओं पर हमला किया है बल्कि अमन और इंसाफ के सिद्धांतों का भी कत्ल किया है। उन्होंने कहा कि हम मुसलमानों के लिए मोहम्मद साहब की शान अपनी जिंदगियों से भी ज्यादा अहम है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से मामले का संज्ञान लेकर महंत के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर की मांग की। साथ ही उन्होंने मुस्लिम समाज से धैर्य से काम लेने का आह्वान किया।
जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने अपने बयान में कहा कि यति नरसिंहानंद ने मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी कर दुनियाभर के मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है। जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मदनी ने कहा कि इस मामले में सरकार और एजेंसियों की चुप्पी यह बता रही है कि उग्रवादियों को राजनीतिक समर्थन प्राप्त है। कार्रवाई न होने से ऐसे लोगों को यह विश्वास हो गया है कि कानून के हाथ उनकी गर्दन तक नहीं पहुंच सकते। मौलाना अरशद मदनी ने सरकार से दोषी महंत के विरुद्ध ऐसी कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जो दुनिया के सामने नजीर बने और भारत की छवि को खराब होने से बचा सके।
Jamia Tibbia