सरकार ने महिला कल्याण की योजनाओं को धरती पर उतारा: मेयर

सरकार ने महिला कल्याण की योजनाओं को धरती पर उतारा: मेयर
  • गरीबों का जीवन स्तर ऊंचा उठाना सरकार की प्राथमिकता: नगरायुक्त

सहारनपुर [24CN] । महापौर संजीव वालिया ने कहा कि मोदी और योगी सरकार ने महिलाओं की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरती पर उतार कर साकार किया है। आज महिलाएं पूरी तरह सुरक्षित है और आत्म निर्भर व स्वावलंबी बन रही है। महापौर सोमवार को श्रमउपायुक्त कार्यालय परिसर में श्रमिकों के कल्याणार्थ चलायी जा रही योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महापौर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, उपश्रमायुक्त शक्ति सेन मौर्य, पूर्व विधायक राजीव गुंबर, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र शर्मा, संयोजक डॉ.नीलू राणा व गीता चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत संत रविदास शिक्षा सहायता योजना की 30 लाभार्थियों को साईकिलें, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना तथा सुमंगला योजना के तहत पांच-पांच लाभार्थियों को सहायता प्रमाण पत्र वितरित किये गए। उपश्रमायुक्त शक्ति सेन मौर्य ने सरकार द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए चलायी जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने श्रमिकों एवं गरीबों का सामाजिक व आर्थिक जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए अनेक योजनाएं चलायी है, ताकि समाज के हर वर्ग का हर आदमी आार्थिक रुप से मजबूत हो सके,यही सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हम जापान और अमेरिका की तब तक बराबरी नहीं कर सकते जब तक गरीबों का जीवन स्तर ऊंचा नही उठ जाता, लेकिन यह तभी हो सकेगा जब लाभ लेने के पात्र श्रम विभाग अन्य संबद्ध विभागों में अपना रजिस्ट्रेशन करायेंगे। पूर्व विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि श्रमिकों के लिए सोलर लाईट, सोलर पंखे, बच्चों के लिए साईकिल, कन्या विवाह के लिए सहायता, गंभीर बीमारी के लिए सहायता,मेधावी छात्र पुरस्कार येाजना आदि अनेक योजनाएं ऐसी है जिनका लाभ उठाकर श्रमिक भाई अपने आर्थिक हालात बदल सकते हैं। सभी अतिथियों ने इस अवसर पर विभाग द्वारा लगायी गयी एक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

इसके अतिरिक्त मेरठ से आयी भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री मीनाक्षी भराला, वर्षा चौपड़ा, डॉ. नीलू राणा, स्काउट की दीप माला चौधरी, थाना प्रभारी कुतुबशेर विनोद कुमार आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में रमन चौधरी, नरेश रावत, प्रदीप पंवार, संजय गर्ग आदि पार्षदों के अलावा संदीप रावत, राधेश्याम रोहिला, आदित्य भारद्वाज, नरेश धनगर, वीना बजाज, बबीता सैनी, राजीव सैनी, ललित कटारिया आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार