सरकार गौशाला के माध्यम से गोवंश को बचाने के लिये कर रही है प्रयास- प्रदीप चौधरी

सरकार गौशाला के माध्यम से गोवंश को बचाने के लिये कर रही है प्रयास- प्रदीप चौधरी
कान्हो गौशाला का लोकापर्ण करते सांसद

नारायणपुर मे कान्हा गौशाला का सांसद ने किया लोकापर्ण

नकुड 13 मार्च इंद्रेश। सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि गाय की सेवा करना प्रत्यक व्यक्ति का कर्तव्य है। आज कान्हा गौशाला के माध्यम से सरकार ने गोवंश को बचाने के लिये महत्वपूर्ण कार्य किया है । मथुरा में गायों के सवर्धन का बडा केंद्र बनने जा रहा है।

प्रदीप चौधरी यहंा नारायणपुर गांव में कान्हा गौशाला के लोकार्पण कार्यक्रम में ग्रामीणो को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश मे योगी सरकार ने कानून व्यवस्था मे महत्वपूर्ण परिवर्तन किया है । सात वर्ष पूर्व प्रदेश मे क्या स्थिति थी अब क्या स्थिति मे इससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं । आज किसान, महिला , गरीब अमीर सभी अपने आप को सुरक्षित अनुभव कर रहे है।

प्रदेश व रेलवे , सडकों के निर्माण मेब डा काम हुआ है। यह कान्हा गौशाला के बनने से क्षेत्र मे गोवंश को सुरक्षित करने मे मदद मिलेगी । उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव मे भाजपा के लिये समर्थन मांगा कहा कि बहुत लोग प्रपंच रचने के लिये आयेगे। पंरतु किसी के महकावे मे न आये। कहा कि हमारे लिये किसान , महिला, व्यापारी, जातियां है न कि अगडा या पिछडा। इस मौके पर सांसद ने नारायण मे नवनिर्मित कान्हो गौशाला का लोकापर्ण किया। कार्यक्रम में विधायक मुकेश चैधरी ने लोकसभा चुनाव मे भाजपा के लिये समर्थन मांगा। भाजपा के संगठन मंत्री प्रमोद अटटा ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो समाज के सबसे निचले स्तर के व्यक्ति की ध्यान रखती है। पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि कान्हा गौशाला का निर्माण क्षेत्र आवश्यकता व गोवंश को बचाने के लिये नगर पालिका की महत्वपूर्ण उपलब्धि हैं ।

नवनिर्मित गौशाला

इस अवसर पर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुनीज कुमार सरोज, वरिष्ठ लिपिक सुरेश सैनी, राजेश त्यागी, नरेंद्र त्यागी, विकास चौधरी, राकेश गुप्ता, बिजेंद्र , छोटनलाल, नाथीराम, कमेरसिंह चैहान के अलावा सभासद अनुज , देवेद्र, व मैना आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार