सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए चलाई हुई हैं अनेकों योजनाएंः आजाद

- दानिश अंसारी का स्वागत करते कार्यकर्ता
देवबंद [24CN]। उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी का थीतकी गांव में कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाएं पहना कर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान दानिश आजाद ने योगी सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
बुधवार को थीतकी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री वसीम अब्बास नकवी के आवास पर पहुंचे राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि प्रदेश सरकार सर्वसमाज को लेकर साथ चल रही है और बिना भेदभाव सभी का विकास भी कर रही है। अल्पसंख्यकों के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। जिससे वह लाभांवित हो रहे हैं। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सैनी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष हैदर चैधरी, नगर अध्यक्ष नसीम सिद्दीकी उर्फ राजू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मास्टर हनीफ, नईम मलिक आदि मौजूद रहे।
