18 वर्ष एवं इससे अधिक आयुवर्ग के सभी निवासियों का टीकाकरण करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध – जिलाधिकारी

सहारनपुर [24CN] । प्रदेश सरकार राज्य के 18 वर्ष एवं इससे अधिक आयुवर्ग के सभी निवासियों का टीकाकरण करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश की एक बडी आबादी यथा-भिखारी, खानाबदोश, विभिन्न धर्मों के साधु संत, जेल एवं मानसिक स्वास्थ्य संस्थानों के कैदी, वृद्धाश्रम, पुर्नवास केन्द्र एवं शिविर में रहने वाले 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के व्यक्तियों के पास कोई भी व्यक्तिगत फोटो पहचान पत्र नहीं है। ऐसे व्यक्तियों को टीकाकरण करने के लिए भारत सरकार द्वारा कोविन पोर्टल पर नई सुविधा विकसित की जा रही है। साथ ही कार्यक्रम संचालन हेतु टीम बनाकर संबंधित व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण करने के लिए सी0वी0सी0 के चयन आदि के लिए एक कार्ययोजना बनाकर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि इस कार्य के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नामित नोडल अधिकारी समय-समय पर प्राप्त शासनादेशों में निहित निर्देशों का कडाई से अनुपालन करेंगे तथा कार्यक्रम संचालन हेतु जनपद में टीम बनाकर संबंधित व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण करने के लिए सी0वी0सी0 के चयन आदि हेतु एक कार्ययोजना बनाकर अग्रिम कार्यवाही करते हुए समय-समय पर प्रगति से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
ज्ञातव्य है कि टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण एवं टीकाकरण से पहले लाभार्थी की पहचान और पात्रता सत्यापन के लिए मंत्रालय द्वारा निर्धारित सात प्रकार के व्यक्तिगत फोटोयुक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज) में से किसी एक का होना अनिवार्य है। वैक्सीनेटर द्वारा लाभार्थी की पहचान और पात्रता का सत्यापन करने के पश्चात टीकाकरण किया जाता है।