शासन ने सम्बद्धता प्रस्ताव के लिए किया पोर्टल सक्रिय

सहारनपुर [24CN]। मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के ऑनलाइन अनापत्ति एवं सम्बद्धता के प्रस्ताव के लिए शासन द्वारा पोर्टल सक्रिय कर दिया गया है।

उक्त जानकारी देते हुए मां शाकम्भरी देवी विश्वविद्यालय के कुल सचिव वीरेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि ऐसे विश्वविद्यालय जिनके किसी पाठ्यक्रम/विषय की सम्बद्धता आगामी 30 जून को समाप्त हो रही है अथवा नवीन पाठ्यक्रम/ विषयों में सम्बद्धता प्राप्त करने के इच्छुक हैं तथा उन्हें सम्बंधित पाठ्यक्रम के संचालन की अनापत्ति प्राप्त है, वे प्रत्येक दशा में आगामी 28 फरवरी तक सम्बद्धता हेतु अपना प्रस्ताव शासन द्वारा प्रदत्त पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन फार्म का पंजीकरण शुल्क तथा नवीन सम्बद्धता, अतिरिक्त विषय व नए विषय की सम्बद्धता शुल्क/सीट वृद्धि, नया सैक्शन के लिए सम्बद्धता शुल्क ऑनलाइन ही जमा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि परास्नातक पाठ्यक्रमों में पृथक-पृथक विषयों में आवेदन करने के लिए पंजीकरण शुल्क एवं सम्बद्धता शुल्क जमा करना अनिवार्य है।