आंतरिक सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत: गोपाल

आंतरिक सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत: गोपाल
  • सहारनपुर में हिंदू जागरण मंच की बैठक में भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करते पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN] । हिंदू जागरण मंच के प्रांत संगठन मंत्री गोपाल ने कहा कि हिंदू समाज को रोजी-रोटी के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देना होगा तभी हमारी आने वाली पीढिय़ों का भविष्य सुरक्षित हो सकेगा।प्रांत संगठन मंत्री गोपाल आज यहां जनकनगर स्थित आर्य समाज मंदिर में हिंदू जागरण मंच की महानगर कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिंदू जागरण मंच का मूल कार्य हिंदू समाज में आंतरिक सुरक्षा के ढांचे को मजबूत करना, असामाजिक तत्वों, लवजेहादियों, सम्पत्ति जेहादियों व धर्मांतरण कराने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखकर हतोत्साहित करना है।

उन्होंने कहा कि आज हिंदू समाज के सामने इस प्रकार की अनेक चुनौतियां हैं जिसके परिणामस्वरूप भारत के आठ राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक हो गया है तथा विधर्मी जोहदी व मिशनरी तत्व अन्य राज्यों के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी पैर पसार रहे हैं जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बिजनौर, अमरोहा, संभल व सहारनपुर जनपदों में जेहादी आतंकवादियों ने स्लीपर सैल का निर्माण कर रखा है। हिंदू समाज को ऐसे तत्वों पर नजर रखकर शासन-प्रशासन की मदद से हतोत्साहित करना चाहिए।

प्रांत सम्पर्क प्रमख ठा. सूर्यकांत सिंह ने कहा कि हिंदू जागरण मंच का गठन हिंदू समाज में सुरक्षा, स्वावलम्बन व हिंदू समाज को विधर्मी षडयंत्रों, समाज विरोधी शक्तियों, पाखंडियों आदि से बचाना है। उन्होंने कहा कि यदि हम वर्तमान परिप्रेक्ष्य में देखें तो विधर्मी अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित जनसंख्या नियंत्रण कानून का विरोध कर रहे हैं जो एक प्रकार से राष्ट्रद्रोह का कार्य है।

उन्होंने कहा कि भारत में ऐसे तत्व देश की एकता व अखंडता के लिए चुनौती हैं। दारूल उलूम देवबंद के एक मौलाना ने भी इसका विरोध है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। वास्तव में ये लोग जनसंख्या विस्फोट व धर्मांतरण कराकर न केवल देश की कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं, अपितु हिंदू समाज पर अन्याय का दिवास्वप्न भी देख रहे हैं। बैठक की अध्यक्षता कुलदीप राणा व संचालन अश्विनी शर्मा ने किया। इस दौरान अपनेश चौहान, वीरसिंह, रविंद्र राणा, रजत गोयल, प्रदीप ठाकुर, रतन सिंह, हर्ष डाबर, संजू पाल, धर्मपाल कश्यप, प्रिंस कुमार, सीमा पासवान, अनुपमा शर्मा आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार