टैंट की दुकान में आग लगने से जला लाखों रूपए मूल्य का सामान

टैंट की दुकान में आग लगने से जला लाखों रूपए मूल्य का सामान
  • सहारनपुर में फतेहपुर कला में टैंट की दुकान में लगी आग से जला सामान।

बेहट। कोतवाली बेहट क्षेत्रांतर्गत गांव फतेहपुर कला में एक टैंट की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से लाखों रूपए मूल्य का सामान जलकर खाख हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर कला के बस स्टैंड पर गांव अब्दुल्लापुर निवासी मोहन चौहान व जौनी चौहान की टैंट व कैटरिंग की दुकान है। बताया जाता है कि मोहन बीती रात अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। आज सुबह किसी ने सूचना दी कि उसकी दुकान में आग लग गई है। सूचना पर वह पानी का टैंकर लेकर मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों की मदद से बामुश्किल आग पर काबू पाया। आग से दुकान में रखे में मैट, पर्दे व सीलिंग समेत बर्तन जलकर खाख हो गए। पीडि़त के अनुसार आग से उसकी दुकान में रखा लगभग साढ़े तीन लाख रूपए का नुकसान हुआ है।