कोरोना पर गुड न्‍यूज: 10 हजार लोग स्वस्थ… 12 दिन में डबलिंग

कोरोना पर गुड न्‍यूज: 10 हजार लोग स्वस्थ… 12 दिन में डबलिंग

 

  • भारत में कोरोना की मृत्‍यु-दर 3.2 प्रतिशत, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हषवर्धन के मुताबिक, यह दुनिया में सबसे कम
  • हषवर्धन ने कहा, अब करीब 12 दिन में डबल हो रहे कोरोना वायरस के मामले
  • अबतक साढ़े दस हजार से ज्‍यादा मरीजों को इलाज के बाद अस्‍पताल से मिली छुट्टी
  • आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के करीब 40 हजार कन्‍फर्म केस

नई दिल्‍ली
कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे भारत के लिए एक गुड न्‍यूज है। कोरोना केसेज डबल होने में अब ज्‍यादा वक्‍त लग रहा है। यही नहीं, केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन के मुताबिक, भारत में इस बीमारी से मरने वालों की दर दुनिया में सबसे कम है। उन्‍होंने बताया कि अगर पिछले 14 दिन में डबलिंग रेट 10.5 दिन था तो आज यह करीब 12 दिन हो गया है। उन्‍होंने कहा कि हमारा मॉर्टलिटी रेट 3.2 प्रतिशत है जो कि दुनिया में सबसे कम है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने जानकारी दी कि 10 हजार से ज्‍यादा COVID-19 के मरीज डिस्‍चार्ज किए जा चुके हैं।

अबतक 10,632 पेशेंट हुए ठीक
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना पीड़‍ित रहे 10,632 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। एक मरीज विदेश चला गया है। सुबह के अपडेट के अनुसार, COVID-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 1,301 हो गई है। वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब 39,980 तक पहुंच चुकी है। मंत्रालय के मुताबिक, 28,046 लोग अब भी कोविड-19 से संक्रमित हैं।

महाराष्‍ट्र है सबसे ज्‍यादा प्रभावित राज्‍य
कोरोना से कुल 1,301 मौतों में से सबसे ज्‍यादा 521 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। 262 लोगों की गुजरात में, 151 मध्य प्रदेश में, राजस्थान में 65, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 43 और पश्चिम बंगाल तथा आंध्र प्रदेश में 33-33 लोग जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में मरने वालों की संख्‍या 29, तेलंगाना में 28 जबकि कर्नाटक में 25 हो गई है। महाराष्ट्र में 12,296 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं, जिनमें से 2,000 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कैसे जाएं घर? दूर करें हर कन्फ्यूजन

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कैसे जाएं घर? दूर करें हर कन्फ्यूजनलॉकडाउन में प्रवासियों के चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों को लेकर कई लोग कन्फ्यूज हैं कि वो इन ट्रेनों से अपने घर जा सकते हैं या नहीं, साथ ही इसके लिए करना क्या होगा? यहां दूर कीजिए अपना सारा कन्फ्यूजन और समझिए पूरी प्रक्रिया।

बाकी राज्‍यों का क्‍या है हाल
गुजरात में रविवार सुबह तक, 5054 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। यहां 896 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 262 की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना के कन्‍फर्म केसेज का आंकड़ा 4,122 हो चुका है। यहां 1,256 को अस्पताल से छुट्टी मिली है जबकि 64 लोगों की मौत हुई है।

11 दिन में 20 हजार केस
भारत में 22 अप्रैल को कोरोना वायरस के 20,471 मामले थे। यहां तक पहुंचने में हमें करीब 12 सप्‍ताह का वक्‍त लगा। इसके अगले 11 दिन में, यानी 3 मई की सुबह 8 बजे तक मामलों की संख्‍या 40 हजार के करीब पहुंच गई है। इस दौरान केसेज का डेली ग्रोथ रेट 5.2 से 8.1 पर्सेट के बीच रहा है। भारत में 24 मार्च से लॉकडाउन किया गया था। उसके बाद से करीब 39,500 नए मामले सामने आ चुके हैं।


विडियों समाचार