खुशखबरी: 12 सितंबर से किसान एक्सप्रेस समेत 40 ट्रेनों को चलाने की मिली हरी झंडी

खुशखबरी: 12 सितंबर से किसान एक्सप्रेस समेत 40 ट्रेनों को चलाने की मिली हरी झंडी

मुरादाबाद: यात्रियों को रेलवे से सफर करने के लिए अब राहत भरी खबर आने लगी है। मुरादाबद रेलवे मंडल से मिली जानकरी के अनुसार रेल मंत्रालय 12 सितंबर से 40 ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है। इसके लिए तैयारियाँ पूरी हो चुकी है। लेकिन कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य परीक्षण कराना होगा। इसके बाद ही रेलवे में सफर कर सकेगें। अब यात्रियों की सुविधा को देखते हुए टिकट की बुकिंग भी स्टेशनों पर शुरू कर दी गई है।

बता दें कि कोरोना के कारण 22 मार्च से रेल मंडल के सभी स्टेशनों को यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया था। श्रमिक ट्रेनों को चलाने के लिए मंडल के कुछ बड़े स्टेशनों को खोला गया था। पहली जून से स्पेशल ट्रेन के चलने पर बड़े स्टेशनों पर रिजर्वेशन बुकिंग काउंटर भी खोल दिए गए थे।  साथ ही यात्री सुविधा के लिए पानी आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके तहत मुरादाबाद रेल मंडल में छह ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। पांच ट्रेनों के स्टॉपेज मंडल से बड़े स्टेशनों पर हैंं।

रेलवे 12 सितंबर से देश भर में 40 स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है
फिरोजपुर-धनाबाद के बीच चलने वाली किसान एक्सप्रेस का स्टॉपेज मंडल के पांच छोटे स्टेशनों पर है। इसमें कांठ, स्योहारा, धामपुर, नगीना व लक्सर स्टेशन हैंं। इन स्टेशनों को मंडल रेल प्रशासन 12 सितंबर से खोलने जा रहा है। इस स्टेशनों के बंद पड़े रिजर्वेशन बुकिंग काउंटर भी चालू किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय ने 40 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की मंजूरूरी दे दी है।

ट्रेन में सवार होने वाले यात्रियों की टिकट व थर्मल स्‍क्रीनिंग अनिवार्य
जिससे यहां से सवार होने वाले यात्री रिजर्वेशन टिकट खरीद पाएंगे। ट्रेन में सवार होने वाले यात्रियों की टिकट व थर्मल स्‍क्रीनिंग करने के लिए टीटीई तैनात किए जाएंगे। ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात की जाएगी।  इसके अलावा बुकिंग काउंटर खोलने के लिए कर्मचारी, सुरक्षा के लिए आरपीएफ व जीआरपी के जवानों को तैनात किया जाएगा।

सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह ने बताया कि यत्रियों की सेहत का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए सोशल डिस्टेंगिं और फेस मास्क कवर अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने कहा 12 सितंबर से सुबह से पांचों स्टेशन यात्रियों के लिए खोल दिए जाएंगे। साथ ही यात्री सुविधाओं भी उपलब्ध कराया जाएगा।


विडियों समाचार