Gold Price Today : 45000 के नीचे आया सोना, 1793 रुपये टूटी चांदी

Gold Price Today : 45000 के नीचे आया सोना, 1793 रुपये टूटी चांदी
Gold Price Today

Gold Price Today 4th March 2021 : सर्राफा बाजारों मे सोना और सस्ता हो गया है। आज 24 कैरेट सोने का भाव 45000 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी नीचे आ गया। वहीं चांदी भी 1793 रुपये प्रति किलो की बड़ी गिरावट के साथ 66126 रुपये पर आ गई है।  आज 4 मार्च को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 340 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 44877 रुपये पर खुला और 44843 बंद हुआ। वहीं चांदी भी 1229 रुपये की गिरावट के साथ 66690 रुपये पर खुली और शाम तक 1793 रुपये के नुकसान के साथ  66126  पर बंद हुई। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 4 मार्च 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

 

शाम का भाव (Gold Price Today)

धातु 4 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) 3 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 44843 45217 -374
Gold 995 (23 कैरेट) 44663 45036 -373
Gold 916 (22 कैरेट) 41076 41419 -343
Gold 750 (18 कैरेट) 33632 33913 -281
Gold 585 ( 14 कैरेट) 26233 26452 -219
Silver 999 66126 Rs/Kg 67919 Rs/Kg -1793 Rs/Kg

 

दिल्ली सर्राफा बाजार में भी लुढ़का सोना – Gold Price Today

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव बृहसस्पतिवार को 217 रुपये नरम हो कर 44,372 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।   एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के अनुसार कोविड19 महामारी को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान तेज होने से बाजार में निवेशकों में जोखिम उठाने का मनोबल सुधरा है और वे निवेश के लिए सुरक्षित माने जाने वाले सोने की जगह दूसरी सम्पत्तियों पर दाव लगाने को प्रेरित हुए हैं।  सोना बुधवार को 44,589 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

सोने ही तरह चांदी भी 1,217 नीचे खिसक कर 66,598 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। एक दिन पहले भाव 67,815 पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बावजूद दिल्ली बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 217 रुपये नीचे आना पिछले दिन में वायदा बाजार में इस धातु के भाव में आई गिरावट से प्रेरित है।  उन्होंने कहा कि कोविड की वैक्सीन से निवेशकों का मनोबल ऊंचा हुआ है और वे सोने की ओर से निकल कर दूसरे निवेशों में जोखिम उठाना चाहते हैं। इससे सोने की मांग कम हुई है। अंतरराष्ट्रीय बजाार में सोना थोड़ा चढ़कर 1,717 डालर प्रति औंस और चांदी भी थोड़ी कड़क हो कर 26.09 डालर प्रति औंस पर चल रही थी।

 

सुबह का भाव – Gold Price Today

धातु 4 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) 3 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 44877 45217 -340
Gold 995 (23 कैरेट) 44697 45036 -339
Gold 916 (22 कैरेट) 41107 41419 -312
Gold 750 (18 कैरेट) 33658 33913 -255
Gold 585 ( 14 कैरेट) 26253 26452 -199
Silver 999 66690 Rs/Kg 67919 Rs/Kg -1229 Rs/Kg

 

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

 

यह भी पढे >> Sushant Singh Rajpoot Case: NCB ने फाइल की चार्जशीट, 33 को बनाया आरोपी

 

 


विडियों समाचार