सतसंग व साधना से मानव जीवन का कल्याण होता है- देवी सुदिक्षा

सतसंग व साधना से मानव जीवन का कल्याण होता है- देवी सुदिक्षा
  • फोटो सरस्वती सतसंग भवन मे श्रद्धालुओ को प्रवचन देती सुदिक्षा देवी

नकुड 21 फरवरी इंद्रेश। शिवरात्री महोत्सव के प्रथम दिन देवी सुदिक्षा जी ने कहा कि ज्ञान का दीपक सूर्य की भांति ज्ञान का प्रकाश फैलाकर मानव जीवन को उसके उददेश्य तक पहुचाने का काम करता हैं ।

सुदिक्षा देवी यंहा सरस्वती सत्संग भवन मे महा शिवरात्री के मौक्े पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओ को संबोधित कर रही थी । उन्होने कहा कि सत्संग व साधना से ही मानव जीवन का कल्याण होता है। ज्ञान का प्रकाश सूर्य की भांति मानव जीवन व समाज को प्रकाशित करता है। उन्होंने कहा कि भगवान राम व कृष्ण की जन्म स्थली पर हमे जन्म लेेने का सौभाग्य मिला है।

प्रयागराज मे 144 वर्षो के बाद आयोजित महाकुंभ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गंगा, यमुना व सरस्वती के संगम पर आयोजित हुए इस महाकुंभ से पूरे विश्व को दिव्यता मिली है। महाकुभ में स्नान कर पूण्य अर्जित करके सभी धन्य होते है। इस मौके पर मामराज, राजीव कालडा, गुरूदयाल चुग, महेश सैनी, सीमा , मोहनलाल धीमान, दीपक ,कमल, संतोष ,आशा, सरोज आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *