शिविर समापन पर दिखाई दी विभिन्न प्रदेशों की झलकियां

- सहारनपुर में नागल में शिविर के समापन पर स्काउट गाइड द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुति।
नागल। आईआईएमटी कॉलेज उमाही में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के समापन पर स्काउट व गाइडस ने शानदार प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं की 12 टोलियों ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, असम, कर्नाटका, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत, खानपान व जीवन शैली को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। अपने-अपने राज्यों के प्रचलित व्यंजन बनाते हुए पारंपरिक वेशभूषा में उक्त राज्यों के लोक नृत्य गरबा, गिद्धा, भरतनाट्यम, बिहू, कालबेलिया आदि से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मौ. आरिफ ने कहा आज शिविर में अलग-अलग राज्यों की झलकियां एक ही स्थान पर देखकर अखंड भारत के दर्शन हुए। विद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजू वालिया ने कहा कि स्काउट के माध्यम से छात्र-छात्राओं का इतने कम समय में टीम वर्क अद्भुत है। प्रशिक्षक व हिंदुस्तान स्काउट गाइड के राज्य सचिव डॉ मनोज सिंधी व शबनम बेगम ने सभी से स्काउट के नियमों का पालन करने की अपील की। ईस दौरान डॉ स्वीटी मलिक, अपर्णा, अंजलि, कोमल, प्रियंका, रिंकल, शिवानी, शुभम, सोनू, राजबहादुर आदि रहे।
