बालिकाओं को शुद्ध एवं ताजा भोजन कराया जाए उपलब्ध- अध्यक्ष

बालिकाओं को शुद्ध एवं ताजा भोजन कराया जाए उपलब्ध- अध्यक्ष
  • निरंतर कराया जाए बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण – डॉ0 बबीता चौहान

सहारनपुर, दिनांक 16 नवम्बर, 2024 (सू0वि0)। मा0 अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य महिला आयोग डॉ0 बबीता चौहान, मा0 सदस्या उ0प्र0 राज्य महिला आयोग श्रीमती सपना कश्यप एवं मा0 सदस्य, जनपद बिजनौर द्वारा कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, खलासी लाइन, का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में समुचित व्यवस्था ठीक पायी गयी। मा0 अध्यक्ष द्वारा विद्यालय में साफ-सफाई रखने, बालिकाओं को शुद्ध एवं ताजा भोजन उपलब्ध कराने तथा बालिकाओं का निरन्तर स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु निर्देश दिये गये।

इसके उपरान्त मा0 अध्यक्ष द्वारा स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालिका विद्यालय, रामपुर मनिहारान का निरीक्षण किया गया जिसमें निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय में एक म्यूजिक प्रशिक्षिका की आवश्यकता है जिस हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी/प्रभारी जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी अर्चना को प्रशिक्षिका उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अन्य व्यवस्था दुरूस्त पायी गयी। स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालिका विद्यालय की बालिकाओं द्वारा संगीत की प्रस्तुति दी गयी जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा जिसकी मा0 अध्यक्ष द्वारा सराहना की गयी। मा0 अध्यक्ष द्वारा दोनों विद्यालयों में बालिकाओं को शुद्ध एवं ताजा भोजन उपलब्ध कराने एवं माह में 02 बार कैम्प के माध्यम से बालिकाओं का निरन्तर स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी/प्रभारी जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी अर्चना, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री नन्दलाल प्रसाद मौजूद रहे।


विडियों समाचार