बालिका व्यक्तिगत स्वच्छता संवाद कार्यक्रम आयोजित

बालिका व्यक्तिगत स्वच्छता संवाद कार्यक्रम आयोजित
  • सहारनपुर में छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जानकारी देती विशेषज्ञ।

सहारनपुर। विकास खंड नागल के उच्च प्राथमिक विद्यालय कुतुबपुर लबडोला में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बालिका व्यक्तिगत स्वच्छता संवाद के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा व्यक्तिगत स्वच्छता से संबंधित चर्चा परिचर्चा की गई तथा अपने आप को कैसे स्वच्छ रखा जाए, पर काफी अच्छे-अच्छे सुझाव भी बालिकाओं द्वारा दिए गए।

संवाद कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा  बताया गया कि हमें प्रतिदिन स्नान करना चाहिए तथा साफ स्वच्छ पानी का सेवन ही करना चाहिए जिससे कि हम पूर्ण रूप से स्वस्थ रह सके। छात्राओं ने बताया कि प्रति सप्ताह अपने नाखून अच्छी तरह से काटने चाहिए जिससे कि हमारे नाखूनों के द्वारा हमारे पेट में कीटाणुओं का प्रवेश न हो। अपने बालों की सुरक्षा के लिए हमें प्रतिदिन स्नान के बाद अच्छी किस्म का तेल भी अपने बालों में लगाना चाहिए जिससे कि हमारे बाल घने एवं पूर्ण स्वस्थ रह सके।

हमें प्रतिदिन ताजा भोजन करना चाहिए तथा बासी भोजन को नहीं करना चाहिए जिससे कि हमारे स्वास्थ्य में लाभदायक परिवर्तन हो सके। इसके साथ-साथ ही ढका हुआ खाने का इस्तेमाल हमें अपने जीवन में करना चाहिए जिससे कि खुले हुए खाने में गंदगी अथवा छिपकली अथवा अन्य कीटाणु खाने में प्रवेश न कर जाए, जिससे कि हम अस्वस्थ हो जाएं। कार्यक्रम में अष्टमी, सायमा, रुचि, नीपू, सदफ,  रूपाली, हर्षू, मिस्टी, जीविका, तन्वी आदि बालिकाओं द्वारा सक्रिय प्रतिभाग किया गया एवं विद्यालय स्टाफ इंदु बैंस, निशांत अंजुम, कृपाल मलिक, अंजलि, पूनम, राजेंद्र, विक्रांत आदि का भी सहयोग रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *