स्कूल कॉलेजों के बाहर मनचलों का जमावड़ा होने से छात्राऐं हो रही परेशान

अभिभावकों मनचलो के खिलाफ की कार्यवाही की मांग

देवबंद: स्कूल-कॉलेजों के बाहर मनचलों का जमावड़ा रहने से छात्राएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।उनके अभिभावकों ने भी इस पर नाराजगी जताई है।

नगर के मोहल्ला किला,रेलवे रोड,मंगलौर रोड पुलिस चौकी के समीप,इस्लामिया डिग्री कॉलेज आदि स्कूल कॉलेजों के बाहर छुट्टी के समय मनचलों का जमावड़ा रहने से छात्राएं और उनके अभिभावक परेशान हैं।

अभिभावक राजेश कुमार, मो.आरिफ,फुरकान आदि का कहना है कि वह काफी समय से देख रहे हैं कि स्कूल कॉलेजों के पास छुट्टी के समय बाइक सवार युवक खड़े रहते हैं।जो छात्राएं पर तरह तरह की टिप्पणी कर उन्हें परेशान करते हैं।शिक्षण संस्थानों के आसपास दुकानों पर भी इन्हें खड़े देखा जाता सकता है।शिकायत करने पर ही झगड़ा करने पर उतारु हो जाते हैं।अभिभावकों ने अधिकारियों से छुट्टी के समय शिक्षण संस्थानों के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात किए जाने तथा मनचलों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।


विडियों समाचार