गिरिराज बोलते हैं जहरीली जुबान, देते हैं मूल को तोड़ने वाले बयानात: देवबंदी उलेमा

गिरिराज बोलते हैं जहरीली जुबान, देते हैं मूल को तोड़ने वाले बयानात: देवबंदी उलेमा

देवबंद : देवबंदी उलेमा ने कहा कि गिरिराज जहरीली जुबान बोलते हैं और मुल्कों को तोड़ने का काम कर रहे हैं, जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंगलवार को देवबंद में केंद्रीय मंत्री गिरिराज किशोर ने सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे लोगों के बारे में कहा था कि ये लोग हिंदुस्तान को गजवा-ए-हिंद और मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहते हैं।

देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कसमी ने कहा कि गिरिराज हमेशा जहरीली जुबान का इस्तेमाल करते हैं, हमेशा इनके बयानात मुल्क को तोड़ने वाले होते हैं। मुफ़्ती ने कहा इनका कोई भी बयान उठाकर देखेंगे तो कोई ऐसा बयान नहीं है जिसमें हिंदू मुसलमानों को साथ लेकर चलने की बात कही गई हो। यह हमेशा नफरत की सियासत करते हैं। इन लोगों को मूल की तारीख का पता नहीं है। हिंदुस्तान के अंदर जिन लोगों ने कुर्बानी दी है जो लोग अमन और शांति का पैगाम देते हैं इन लोगों को उनके बारे में मालूम नहीं है।

कहा हम ऐसे लोगों को दावत देते हैं कि वह देवबन्द आए और आने के बाद इस्लामी मजहिब जितने भी मदारिस है उनका मायना करें और देखें कि यहां पर किस तरह की तालीम दी जाती है। उनको मालूम होना चाहिए कि दारुलउलूम देवबंद के अंदर पूरी दुनिया में ऐसी इस्लामिक संस्था है कि जो पूरी दुनिया के अंदर अमनो अमन का पैगाम देती है।

दूसरी तरफ़ दूसरे मजाहिब के लोग हिंदू भाई का प्रसिद्ध मंदिर है देवी बाला सुंदरी भी देवबंद में है जंहा दूर दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं। आज तक ऐसा कोई फसाद देवबंद के अंदर नहीं हुआ कि हिंदू-मुस्लिम के बीच कोई नफरत पाई गई हो। आपस में सभी समुदाय के लोग एक साथ रहते हैं। लेकिन कुछ फिरका परस्त लोग देवबंद की सर जमीन पर आकर अपने नापाक कदम रखकर मुल्क का माहौल खराब कर देना चाहते हैं। जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

यंहा क्लिक कर देखे वीडियो


विडियों समाचार