गिरिराज सिंह ने कहा- भारत के सपूत हैं गोडसे, कपिल सिब्बल बोले- उम्मीद है PM और गृह मंत्री इसकी निंदा करेंगे

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर उनके ‘नाथूराम गोडसे भारत के सपूत’ वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बयान से कई लोग भाजपा नेता को देश का ‘योग्य पुत्र’ नहीं कह सकते हैं।
गिरिराज सिंह के बयान पर सिब्बल ने किया पलटवार
गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को नाथूराम गोडसे को भारत का ‘सपूत’ (योग्य पुत्र) करार दिया और कहा कि महात्मा गांधी का हत्यारा मुगल शासक बाबर और औरंगजेब जैसा आक्रमणकारी नहीं था, क्योंकि वह भारत में पैदा हुआ था। इस पर पलटवार करते हुए सिब्बल ने कहा,
गिरिराज सिंह- गोडसे भारत का एक ‘सपूत’ (योग्य पुत्र) है। वह मुगलों की तरह आक्रमणकारी नहीं है। इस कथन से कई लोग आपको भारत का ‘योग्य पुत्र’ नहीं कह सकते हैं। हत्यारों को उनके मूल से अलग नहीं किया जा सकता! उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह गिरिराज के इस बयान की निंदा करेंगे।
‘खुद को औरंगजेब की संतान बताने वाले भारत माता के सच्चे सपूत नहीं हो सकते’
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा शहर में पत्रकारों से बात करते हुए, ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग संभालने वाले सिंह ने कहा कि जो लोग खुद को बाबर और औरंगजेब की संतान कहलाने में खुशी महसूस करते हैं, वे भारत माता के सच्चे सपूत नहीं हो सकते।