गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा का तबादला

गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा का तबादला
गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले में प्रशासनिक स्तर पर तीन अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलावा किया गया है। गाजियाबाद के पुलिस कमिश्रर अजय कुमार मिश्रा का तबादला कर दिया गया है। अब आगरा के पुलिस कमिश्नर जे. रवींद्र गौड़ उनकी जगह लेंगे।
वहीं, पीसीएस अधिकारी निखिल चक्रवर्ती को एसडीएम मोदीनगर के पद पर नवीन तैनाती दी गई है। लोनी की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट न्यायिक के पद पर आईएएस अधिकारी पूजा गुप्ता को नियुक्त किया गया है। पीसीएस अधिकारी अजीत सिंह को अपर नगर मजिस्ट्रेट के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हालांकि प्रदेश में कई अन्य बदलाव किए गए है लेकिन गाजियाबाद पुलिस कमिश्रर का तबादला इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुज्जर के साथ इनकी अदावते चल रही थी। अभी हाल ही में विधायक नन्दकिशोर द्वारा निकाली गई कलश यात्रा में पुलिस द्वारा जो व्यवधान उत्पन्न किए गए उसमे पुलिस कमिश्रर का अहम रोल माना जा रहा था। विधायक पुलिस कमिश्रर के तबादले का भरसक प्रयास कर रहे थे।

दीपक कुमार को आगरा पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस कमिश्नर बनाया

पुलिस महानिरीक्षक आगरा दीपक कुमार को आगरा पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। इनके अलावा मथुरा, बुलंदशहर, बाराबंकी व बागपत में नए पुलिस कप्तान तैनात कर दिए गए हैं। सरकार ने मंगलवार की देर रात 11 आइपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी है।

नीलाब्जा चौधरी को लखनऊ में तैनाती दी गई

नीलाब्जा चौधरी को एडीजी एटीएस लखनऊ से एडीजी सीआइडी लखनऊ में तैनाती दी गई है। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में कमिश्नर के पद पर तैनात अजय कुमार मिश्रा को पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र में भेजा गया है।

शैलेश कुमार पांडे को मथुरा कमान

प्रेम कुमार गौतम पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज से पुलिस महानिरीक्षक एटीएस लखनऊ व शैलेश कुमार पांडेय पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा से पुलिस उपमहानिरीक्षक आगरा बनाया गया है।

दिनेश कुमार सिंह एसपी बाराबंकी से एसएसपी बुलंदशहर बने

श्लोक कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बुलंदशहर से एसएसपी मथुरा, दिनेश कुमार सिंह एसपी बाराबंकी से एसएसपी बुलंदशहर, अर्पित विजयवर्गीय को एसपी बागपत से एसपी बाराबंकी व सूरज कुमार राय को सेनानायक छठी वाहिनी पीएसी मेरठ से एसपी बागपत बनाया गया है। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में तैनात पुलिस अधीक्षक प्रेमचन्द को छठी वाहिनी पीएसी मेरठ का सेनानायक बनाया गया है।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *