मेहनत, लगन और ईमानदारी से हासिल करें तालीम: मोहतमिम

मस्जिद रशीदिया में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
देवबंद। दारुल उलूम में हुए कार्यक्रम में संस्था के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने छात्रों को मेहनत और लगन के साथ तालीम हासिल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी क्षेत्र में तरक्की संभव नहीं है।
मस्जिद रशीदिया में आयोजित कार्यक्रम में मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने कहा कि छात्रों को तालीम हासिल करने में कड़ी मेहनत करनी चाहिए, लगन और ईमानदारी के साथ उसी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को नसीहत देते हुए कहा कि वह बुजुर्गों के पदचिंहों पर चलकर शिक्षा ग्रहण करें और दीन का परचम फहराएं। दारुल उलूम की मजलिस-ए-शूरा के वरिष्ठ सदस्य मौलाना रहमतुल्लाह कश्मीरी ने वर्तमान परिस्थितियों, धार्मिक आवश्यकताओं और व्यक्तिगत चरित्र के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग परीक्षाओं का युग है। जहां इस्लामी मूल्यों, धार्मिक पहचान और सत्य के मार्ग पर चलने वालों की पहचान को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। मौलाना रहमतुल्लाह कश्मीरी ने छात्रों से मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के प्रयोग से बचने की सलाह दी।कार्यक्रम की शुरुआत कारीआफताब कासमी की तिलावत-ए-कलाम पाक से हुई। इस मौके पर उस्ताद और काफी संख्या में छात्र मौजूद रहे।