आम बजट देश के लिए अच्छा: भसीन

सहारनपुर [24CN]। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के मंडल महामंत्री संजय भसीन ने कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा प्रस्तुत किया गया एक अच्छा बजट है परंतु इसमें इनकम टैक्स में छूट देनी चाहिए थी जो नहीं दी गई। उन्होंने बजट को देश के विकास का बजट बताते हुए कहा कि इसमें व्यापारियों के लिए कुछ भी नहीं है।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के मंडल महामंत्री संजय भसीन ने कहा कि आम बजट में इनकम टैक्स में छूट न देना निराशाजनक है परंतु इनकम टैक्स की विगत दो साल की रिटर्न को भरने में हुई गलती को सुधारने की छूट देना स्वागत योग्य है। कारपोरेट टैक्स को भी 18 से घटाकर 15 प्रतिशत किया गया है। डिजीटल करेंसी भी आरम्भ की जाएगी। कपड़ा व चमड़ा सस्ता करना भी अच्छा कदम है। उन्होंने कहा कि चमड़ा, कपड़ा, खेती का सामान, पैकेजिंग के डिब्बे, मोबाइल फोन चार्जर और जेम्स एंड ज्वैलरी सस्ते होंगे। जेम्स एंड ज्वैलरी पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर पांच फीसदी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के तहत वैसे 1.30 करोड़ बहुत छोटे, लघु एवं मध्यम व्यापारियों को अतिरिक्त कर्ज दिया जाएगा जिन्हें कोरोना से अधिक नुकसान हुआ है। ऐसा इसलिए ताकि कोरोना के पहले लेवल पर वे वापस आ सकें। वित्तमंत्री की इस घोषणा से उम्मीद की जा रही है कि इससे एमएसएमई सैक्टर को बड़ी राहत मिलेगी।