कृषि कानून का समर्थन करने पर गया के EX MLC को जान से मारने की धमकी, मोबाइल पर चंडीगढ़ से आया कॉल

कृषि कानून का समर्थन करने पर गया के EX MLC को जान से मारने की धमकी, मोबाइल पर चंडीगढ़ से आया कॉल

गया। भाजपा (BJP) पूर्व विधान पार्षद (Ex MLC) कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू को मोबाइल पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई है। कॉल करने वाले ने कहा कि जान से मार डालेंगे। उन्होंने इसकी प्राथमिकी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। उन्‍होंने अपनी सुरक्षा का आग्रह करते हुए उचित कार्रवाई की अपील की है।

कॉल करने वाले ने कहा-जान से मार देंगे

पूर्व विधान पार्षद ने बताया कि शनिवार को वे गया के रामधनपुर मोहल्ला स्थित पंडुई आवास पर थे। इसी दौरान 9431222720 नंबर से कॉल आया। उसका लोकेशन चंडीगढ़ बताया गया। कॉल रिसीव करते ही उधर से कहा गया कि जान से मार देंगे।  कृषि कानून के समर्थन में उन्‍होंने ट्वीट किया था। संभवत इसी को लेकर चंडीगढ़ से आए एक नंबर से उन्हें ‘मारे जाओगे, मारे जाओगे’ की धमकी दी गई। ट्रू कॉलर में नंबर देखा तो वह चंडीगढ़ का निकला। नंबर एटी फॉर्मर्स कंपनी के नाम से है।  तब उन्‍होंने इसकी सूचना कोतवाली थाने में दी। आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूर्व विधान पार्षद ने कहा कि वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। क्‍योंकि वे राजनीतिक दल से जुड़े हैं, बराबर भ्रमण पर रहते हैं। इस कारण से भयभीत है। कॉल करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाए। इधर कोतवाली थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि पूर्व विधान पार्षद का आवेदन प्राप्त हो गया है। वरीय अधिकारी को अवगत करा दिया गया है। आदेश के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा नेता को किया गया इंटरनेट कॉल

इस बाबत पर यह पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि पूर्व विधान पार्षद के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि चूंकि इंटरनेट कॉल है इसलिए मोबाइल नंबर ट्रेस करने में असुविधा हो रही है लेकिन टेक्निकल सेल की मदद से आरोपित तक पहुंचने का प्रयास पुलिस कर रही है। जानकारी हो कि इससे पहले गया नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार का आईडी भी हैक कर लिया गया था। इसकी भी प्राथमिकी कोतवाली थाना में दर्ज है।


विडियों समाचार